
Mumbai Air Hostess Murder Case Update : मुंबई में एक एयर होस्टेस की सनसनीखेज हत्या मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी ने लॉकअप में अपने पैंट से फांसी लगा ली है. आरोपी का नाम विक्रम अटवाल था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पवई पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि रूपल अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ फ्लैट में रहती थी. वो दोनों शहर से बाहर गए हुए थे और फ्लैट पर सिर्फ रूपल ही थी. जब रूपल ने अपने परिवार के सदस्यों के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो उन्होंने मुंबई में उसके स्थानीय दोस्तों से संपर्क किया और उन्हें फ्लैट पर जाने को कहा.
जब दोस्त वहां पहुंचे तो उन्होंने फ्लैट को अंदर से बंद पाया और घंटी का जवाब भी किसी ने नहीं दिया. बाद में उन्होंने स्थानी पवई थाना पुलिस से संपर्क किया, जिनकी मदद से दूसरी चाबी का प्रयोग कर फ्लैट खोला गया. उन्होंने बताया कि रूपल का गला रेता हुआ था और वह जमीन पर लहूलुहान पड़ी हुई थी.