IAS Avinash Champavat: IAS अविनाश चंपावत छत्तीसगढ़ में होगी वापसी..

IAS Avinash Champavat : रायपुर : प्रतिनियुक्ति से छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अफसरों के वापस लौटने का सिलसिला जारी है। अब IAS अविनाश चंपावत भी छत्तीसगढ़ वापस लौट रहे हैं। 2003 बैच के IAS नीति आयोग में डायरेक्टर थे। केंद्र सरकार ने उन्हें समय पूर्व मूल कैडर में लौटने की अनुमति दी है।

Also Read: Lasya Nandita News: महिला विधायक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत..

 

IAS Avinash Champavat : केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें निजी वजहों से वापस लौटने की इजाजत दी है। डीओपीटी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक अविनाश चंपावत तुरंत ही मूल कैडर में ज्वाइनिंग देंगे। आपको बता दें कि साल 2022 में अविनाश चंपावत केंद्र के लिए रिलीव हुए थे। अप्रैल 2022 में वो केंद्र गये थे, दो साल के पहले ही वो वापस लौट रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button