
कलेक्टर ने विकासखण्ड दुलदुला,कुनकुरी एवं बगीचा के पटवारी, कोटवारों की ली बैठक….. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पटवारियों पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने अभियान चलाकर नामांतरण वितरण के लंबित प्रकरणों को निराकृत करने के दिये निर्देश, कलेक्टर ने सभी पटवारियों को अपने क्षेत्र के गौठानों में एक-एक गतिविधियों का सफल क्रियान्वयन कराने का दिया लक्ष्य,
जशपुरनगर 01 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने विगत दिवस विकासखंड दुलदुला, कुनकुरी एवं बगीचा के राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कोटवारों का बैठक लिया। इस अवसर पर संबंधित विकासखंड के एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी पटवारी एवं कोटवारों को ग्रामीण सचिवालय के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत स्तरीय अधिकारी सचिवालय के दिन अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर लोगो के समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान करे। जिससे ग्रामीण लोगों को छोटे-छोटे कार्यो के लिए बेवजह परेशान न होना पड़े। इस हेतु उन्होंने लोगों को मुनादी के माध्यम से जागरूक करने की बात कही। उन्होंने अभियान चलाकर आगामी 1 माह में राजस्व विभाग के नामांतरण, वितरण के 2 वर्षों से अधिक समय से लंबित प्रकरणों को निराकृत करने के हिदायत अधिकारियों को दी। इस हेतु उन्होंने कार्ययोजना प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया।
कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण के सबन्ध में जानकारी लेकर आगामी सप्ताह में राजस्व विभाग के समस्त कर्मचारियों पटवारी कोटवार सभी को टीका लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 01 मार्च से जिले में तृतीय चरण टीका का शुरुआत करते हुए आम नागरिकों को भी टीका लगाया जाएगा। इस हेतु सभी अधिकारी को अपने अधिनस्थ कर्मचारियों का टीका लगना सुनिश्चित कर ले। कलेक्टर ने नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के तहत संचालित कार्यो को प्राथमिकता से लेते हुए नाला उपचार, नाला बंधान, के कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी कोटवारों को अपने पंचायतो से अन्य जिलों या राज्यो में कार्य की तलाश में जाने वाले लोगो की जानकारी पलायन रजिस्टर में दर्ज करने एवं पटेलों के माध्यम से पंचायतो में मुसाफिर रजिस्टर इंद्राज कराने की बात कही। जिसका सभी पटवारियों को ग्रामीण सचिवालय की बैठक में नियमित जांच करने की बात कही।
श्री कावरे ने गोधन न्याय योजना के तहत पटवारी एवं कोटवारों को गौठान विकास कार्यो में अभिरुचि लेने के निर्देश दिए। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओ को गौठान में विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही गौठानो में निर्मित जैविक खाद का किसानों को उपयोग करने के लिए प्रेरित करने की हिदायत दी। जिससे खाद की बिक्री बढ़े एवं महिलाओं को लाभ हो। उन्होंने सभी पटवारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र के गौठानों में एक-एक गतिविधियों का सफल संचालन का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि सभी पटवारी अपने रूचि अनुसार कोई एक गतिविधि गौठान में क्रियान्यित कर महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाए। कलेक्टर ने विकासखंड बगीचा के बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पटवारी सत्येन्द्र भगत, संदीप कुमार भगत, विल्सन खल्खो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।