स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल के लिए लवन का चयन होने पर कलेक्टर ने किया स्कूल का निरीक्षण

01 जुलाई से प्रवेश प्रारंभ, नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं होगी संचालित
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
25 जून दिन शनिवार को दोपहर 3 बजे बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर डोमन सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लवन में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम कक्षा नर्सरी से 12वीं तक खोलने हेतु शाला भवन का कक्षाओं का निरीक्षण किये। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि प्रवेश हेतु ऑनलाइन फार्म भराया जायेगा। शाला के प्राचार्य हरिशंकर जोशी को निर्देश दिए कि सभी कक्षाओं का आवश्यक साफ-सफाई एवं मरम्मत कराया जाये।
ज्ञात हो कि जिले में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल लवन के अलावा सुढ़ेला, भटगांव एवं सरसींवा में भी संचालित होगा। लवन में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने से पालकों एवं जनप्रतिनिधियों में हर्ष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लवन जहाँ लगभग 1200 छात्र प्रतिवर्ष अध्ययन करते आ रहे है। यह स्कूल वर्तमान में संचालित जिले का जवाहर नवोदय विद्यालय कन्या हाई स्कूल में संचालित होगी। साथ ही हाईस्कूल में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश संचालित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button