
बैंककर्मी बना दरिंदा: युवती से दोस्ती कर बनाया हवश का शिकार, शादी तय होने पर उसके मंगेतर को भेजीं अश्लील तस्वीरें
झांसी में प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक की रक्सा शाखा में तैनात सहायक प्रबंधक पर बलरामपुर में रहने वाली एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि 2019 में बलरामपुर में तैनाती के दौरान सहायक प्रबंधक से उसकी दोस्ती हो गई थी। इसके बाद शादी का झांसी देकर मैनेजर उसका शोषण करता रहा। इसके बाद आरोपी का झांसी ट्रांसफर हो गया। यहां भी वो युवती को बुलाकर उसका शोषण करता था।