अपहरणकर्ताओं ने 2 बोतल खून निकाल लेने के बाद बच्चे को छोड़ा, मामले को जानकर पुलिस हुई हैरान

यूपी (UP) के मेरठ (Meerut) से अजब-गजब अपहरण (kidnapping) का धंधा सामने आया है। मेरठ में बदमाशों ने पहले तो 12 वर्षीय एक बच्चे का अपहराण (child abduction) किया। बदमाशों ने फिर बच्चे के शरीर से करीब दो बोतल खून निकाल लिया (blood drawn) और बच्चे को सड़क पर छोड़ दिया। इस मामले को जानने के बाद आम लोगों के साथ-साथ पुलिस (Police) भी हैरान है। यह चौंका देने वाली घटना मेरठ के मोदीपुरम के पल्लवपुरम क्षेत्र से सामने आई है। जहां बाइक सवार बदमाशों ने सबसे पहले तो पल्लवपुरम फेज 2 में रहने वाले लाल सिंह के 12 वर्षीय बेटे को कथित तौर पर अगवा कर लिया। पीड़ित ने बच्चे के अपहरण की सूचना पुलिस को दी। शिकायत में लाल सिंह ने कहा कि बीती शाम को 4 बजे उनका बेटा वंश अपने दोस्त के घर जाने की बात कहकर अपने घर से निकला था। पर वंश ना ही अपने घर वापस लौटा और ना ही वह अपने दोस्त के घर जा पाया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने पूरे मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी। लेकिन बच्चा उसी रात में अचानक लौटकर अपने घर पहुंच गया। पिता लाल सिंह इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसी दौरान पुलिस को बच्चे वंश ने अपने साथ घटित हुई घटना के बारे में जानकारी दी।
पुलिस को बच्चे ने बताया कि पल्लवपुरम में नालंदा स्कूल के निकट बाइक सवार पर दो युवक पहुंचे थे। इन युवकों ने वंश के मुंह पर अचानक से रूमाल रख दिया। जिसके बाद बच्चे को होश नहीं रहा। जब वंश को होश आया तो वह एक गांव स्थित जंगल में था। यहीं पर पहले से ही करीब तीन और बच्चे खाट पर पड़े हुए थे। बच्चे के अनुसार, यहीं पर बदमाशों ने वंश के शरीर दो बोतल खून निकाल लिया। इस दौरान बदमाशों ने बच्चे को धमकाया कि यदि उसने इस बात के बारे में पुलिस को बताया तो अंजाम अच्छे नहीं होंगे। इसके बाद बाइक सवार दो लड़के उसे पल्लवपुरम में आरएन इंटरनेशनल स्कूल के निकट कब्रिस्तान के सामने उसे छोड़कर फरार हो गए। यहीं से पैदल-पैदल वापस लौटकर अपने घर पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button