
अलीगढ़ आर्यव्रत बैंक मैनेजर ने बकायेदारों के साथ की बैठक, ब्याज सहित 15% छूट के साथ जमा कर सकते हैं बैंक लोन
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
अलीगढ़ खैर तहसील क्षेत्र के गांव शिवाला कला के ग्रामीणों द्वारा एनपीए के तहत आर्यव्रत बैंक से पांच लाख तक के बैंक लोन लिया गए थे। ग्रामीणों द्वारा आर्यव्रत बैंक से लिए गए लोन का भुगतान बैंकों को नहीं किया गया। ग्रामीणों द्वारा बैंक से लिए गए लोन का भुगतान ना होता देख आर्यव्रत बैंक के मैनेजर डीपी सिंह गौतम समेत बैंकों के कर्मचारियों द्वारा बैंक से लिए गए लोन को समझौते के तहत वापस कराए जाने को लेकर ग्रामीणों के साथ बैंक कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गई। आर्यव्रत बैंक के मैनेजर द्वारा ग्रामीणों के साथ गांव के अंदर की गई इस बैठक के दौरान कहा गया कि ग्रामीणों द्वारा जो आर्यव्रत बैंक से 5 लाख रुपए तक के लोन लिए गए थे। ऐसे में उनका कहना है कि बैंक से लिए गए लोन को ग्रामीण बिना ब्याज के समझौते के तहत वापस कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ब्याज के साथ ही 15 परसेंट तक की छूट भी बकायेदारों को दी जाएगी। ब्याज के साथ 15 परसेंट की छूट का फायदा उठाते हुए बकायदा बैंक से लिए गए लोन को जमा कर सकते हैं।