बिलासपुर। जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. सरकंडा थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों का आम लोगों से गाली-गलौज करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वहीं, दूसरी ओर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक ट्रैफिक विभाग के प्रधान आरक्षक की पिटाई का मामला सामने आया है. पहले मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे मामले में दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. यहां कुछ बदमाशों ने हंगामा कर लोगों को धमकाया. गाली-गलौज किया. इस बीच किसी ने बदमाशों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि लाठी डंडा और ईंट पत्थर से लैश होकर बदमाश युवक मोहल्ले में पहुंचकर लोगों से गाली-गलौज कर उन्हें धमका रहे हैं.
सरकंडा थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार की देर रात आवासपारा मोपका सरकंडा के रहने वाले खूबन कश्यप टहलने के लिए निकले थे. तभी कुछ बदमाश उसे घूर कर देख रहे थे. इस बीच दोनों में विवाद हुआ. बदमाशों ने खूबन से गाली-गलौज किया और मुहल्ले पहुंचकर लोगों को धमकाने लगा. इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले में सरकंडा पुलिस ने बुधवार की देर शाम आरोपियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में भैरव साहू, राजा यादव, विष्णु साहू, राम साहू, यश जायसवाल शामिल हैं. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है.