
एग्रेसिव अग्रवाल : बृजमोहन बोले कांग्रेसी निकम्मे हैं, भड़की कांग्रेस – सत्ता गई तो अभद्र और अशिष्ट हो गए
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। जेल भरो आंदोलन के दौरान राजधानी में पूर्व मंत्री और रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल के एक बयान से कांग्रेसी बिफर गए हैं। भरी दुपहरी में घड़ी चौक के पास बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेतागण जमा हुए थे। सभी बैरीकेड्स हटाकर सीएम हाउस की ओर जाना चाहते थे। पुलिस के साथ झूमाझटकी हुई। कुछ देर बाद आंदोलन का नेतृत्व कर रहे बृजमोहन अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जबरदस्ती बस में बिठा लिया। इस बीच मीडिया से बात करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- ये कांग्रेस के लोग निकम्मे हैं। प्रदेश में जैसी गाइड लाइन किसी धरना, आंदोलन या जुलूस के लिए बनाई गई है वैसी किसी और राज्य में नहीं है।
बृजमोहन ने इस दौरान कहा कि ऐसे कानून कहां लागू है, कांग्रेस के नेता हमें आदेश दिखाएं। छत्तीसगढ़ अलग राज्य क्यों बना है, जो कानून दूसरे राज्यों में लागू हैं वो यहां भी लागू होंगे न। ये दूसरे प्रदेशों से बराबरी की बात करते हैं। तो दूसरे राज्यों में पीएम आवास बन रहे हैं, यहां पीएम आवास के मकान क्यों नहीं बन रहे, यहां लोगों को पट्टे क्यों नहीं मिल रहे, यहां घर घर में नल क्यों नहीं पहुंच रहा। अन्य राज्यों की बात करते हैं तो अन्य राज्यों की बराबरी करके दिखाएं जहां क्रेंद्र की योजनाएं लागू हैं। भड़की कांग्रेस बृजमोहन के निकम्मे वाले बयान के बाद कांग्रेस के मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि – सत्ता हाथ से जाने के बाद भाजपा के कुछ नेता बौखला गए थे, लेकिन अब अभद्र और अशिष्ट भी हो गए हैं। बृजमोहन अग्रवाल के प्रयोग किए गए शब्द बेहद आपत्तिजनक हैं। हम इस पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हैं, हम चाहते हैं कि बृजमोहन अग्रवाल अपने शब्दों पर माफी मांगें।