एस डी ओ पी राकेश कुर्रे की बड़ी कार्यवाही बावन पारियों के पांच जुआरी को किया गिरफ्तार

झगराखाण्ड :जुआ सट्टा सहित अवैध कार्य करने वालो पर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कल रात पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुमार कुर्रे जी को मुखबिर से सूचना मिली कि लेदरी ग्राउण्ड के पास SECL क्वाटर के सामने स्ट्रीट लाईट के नीचे में कुछ नामचीन और राजनीतिक पहुंच रखने वाले लोग रूपये पैसे का दांव लगा कर जुआ खेल रहे है। मुखबीर के बताये स्थान पर एसडीओपी मनेंद्रगढ़ और थाना प्रभारी झगड़ाखाण्ड पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर सभी आरोपियों को मौके पर जुआ खेलते विजय कुमार जायसवाल आ. स्व. पंचम जायसवाल उम्र 34 वर्ष सा0 हसदेव दफाई वार्ड नं0 08 लेदरी , संतोष कुमार आ० स्व० मोहन उम्र 48 वर्ष वार्ड नं. 07 बड़ी दफाई,राकेश बरगाही पिता मोहन लाल बरगाही उम्र 45 वर्ष निवासी हसदेव दफाई, वार्ड नं.08, फारूख खान आ० कलाम खान उम्र 39 वर्ष वार्ड नं. 07 नई लेदरी, जुनैद अंसारी आ० जलील अंसारी उम्र 34 वर्ष वार्ड नं. 06 नई लेदरी झगराखाण्ड को गिरफ्तार किया गया।फड़ से पुलिस को कुल जुमला रकम 11200/- रूपये, 52 पत्ती ताश एवं एक प्लास्टिक बोरी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीयों का कृत्य 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाए जाने गिरफ्तार कर जुर्म जमानती होने से व आरोपीगण द्वारा सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी विजय कुमार जायसवाल आ. स्व. पंचम जायसवाल विधायक प्रतिनिधि संजीव जयसवाल का करीबी रिश्तेदार है जिससे पुलिस पर कार्यवाही हेतु काफी दबाव बनाया गया लेकिन पुलिस ने सभी दबाओ को दरकिनार करते हुए अंततः अपराध पंजीबद्ध कर दिया।

झगराखाण्ड :जुआ सट्टा सहित अवैध कार्य करने वालो पर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कल रात पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुमार कुर्रे जी को मुखबिर से सूचना मिली कि लेदरी ग्राउण्ड के पास SECL क्वाटर के सामने स्ट्रीट लाईट के नीचे में कुछ नामचीन और राजनीतिक पहुंच रखने वाले लोग रूपये पैसे का दांव लगा कर जुआ खेल रहे है। मुखबीर के बताये स्थान पर एसडीओपी मनेंद्रगढ़ और थाना प्रभारी झगड़ाखाण्ड पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर सभी आरोपियों को मौके पर जुआ खेलते विजय कुमार जायसवाल आ. स्व. पंचम जायसवाल उम्र 34 वर्ष सा0 हसदेव दफाई वार्ड नं0 08 लेदरी , संतोष कुमार आ० स्व० मोहन उम्र 48 वर्ष वार्ड नं. 07 बड़ी दफाई,राकेश बरगाही पिता मोहन लाल बरगाही उम्र 45 वर्ष निवासी हसदेव दफाई, वार्ड नं.08, फारूख खान आ० कलाम खान उम्र 39 वर्ष वार्ड नं. 07 नई लेदरी, जुनैद अंसारी आ० जलील अंसारी उम्र 34 वर्ष वार्ड नं. 06 नई लेदरी झगराखाण्ड को गिरफ्तार किया गया।फड़ से पुलिस को कुल जुमला रकम 11200/- रूपये, 52 पत्ती ताश एवं एक प्लास्टिक बोरी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीयों का कृत्य 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाए जाने गिरफ्तार कर जुर्म जमानती होने से व आरोपीगण द्वारा सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी विजय कुमार जायसवाल आ. स्व. पंचम जायसवाल विधायक प्रतिनिधि संजीव जयसवाल का करीबी रिश्तेदार है जिससे पुलिस पर कार्यवाही हेतु काफी दबाव बनाया गया लेकिन पुलिस ने सभी दबाओ को दरकिनार करते हुए अंततः अपराध पंजीबद्ध कर दिया।

झगराखाण्ड :जुआ सट्टा सहित अवैध कार्य करने वालो पर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कल रात पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुमार कुर्रे जी को मुखबिर से सूचना मिली कि लेदरी ग्राउण्ड के पास SECL क्वाटर के सामने स्ट्रीट लाईट के नीचे में कुछ नामचीन और राजनीतिक पहुंच रखने वाले लोग रूपये पैसे का दांव लगा कर जुआ खेल रहे है। मुखबीर के बताये स्थान पर एसडीओपी मनेंद्रगढ़ और थाना प्रभारी झगड़ाखाण्ड पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर सभी आरोपियों को मौके पर जुआ खेलते विजय कुमार जायसवाल आ. स्व. पंचम जायसवाल उम्र 34 वर्ष सा0 हसदेव दफाई वार्ड नं0 08 लेदरी , संतोष कुमार आ० स्व० मोहन उम्र 48 वर्ष वार्ड नं. 07 बड़ी दफाई,राकेश बरगाही पिता मोहन लाल बरगाही उम्र 45 वर्ष निवासी हसदेव दफाई, वार्ड नं.08, फारूख खान आ० कलाम खान उम्र 39 वर्ष वार्ड नं. 07 नई लेदरी, जुनैद अंसारी आ० जलील अंसारी उम्र 34 वर्ष वार्ड नं. 06 नई लेदरी झगराखाण्ड को गिरफ्तार किया गया।फड़ से पुलिस को कुल जुमला रकम 11200/- रूपये, 52 पत्ती ताश एवं एक प्लास्टिक बोरी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीयों का कृत्य 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाए जाने गिरफ्तार कर जुर्म जमानती होने से व आरोपीगण द्वारा सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी विजय कुमार जायसवाल आ. स्व. पंचम जायसवाल विधायक प्रतिनिधि संजीव जयसवाल का करीबी रिश्तेदार है जिससे पुलिस पर कार्यवाही हेतु काफी दबाव बनाया गया लेकिन पुलिस ने सभी दबाओ को दरकिनार करते हुए अंततः अपराध पंजीबद्ध कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button