कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का संभागीय सम्मेलन बिलासपुर में संपन्न

आप की आवाज

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का संभागीय सम्मेलन बिलासपुर में संपन्न
आगामी 25 से 29 जुलाई के निश्चित कालीन हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बिलासपुर संभाग के संयोजक डॉक्टर बीपी सोनी प्रवक्ता शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के कलम रख मशाल उठा आंदोलन के तीसरे चरण दिनांक 25 जुलाई से 29 जुलाई निश्चितकालीन आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रार्थना सभा कक्ष सिंचाई विभाग बिलासपुर में संभागीय सम्मेलन प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. बैठक में वरिष्ठ कर्मचारी नेता बिलासपुर संभाग प्रभारी पीआर यादव( प्रांतीय मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ प्रदेश के तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ) राजेश चटर्जी प्रांतीय सचिव ( प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन) संजय सिंह संगठन सचिव( प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ) चंद्रशेखर तिवारी प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, विश्राम निर्मलकर प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ, रोहित तिवारी प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ अरुण तिवारी छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ मनीष मिश्रा प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन मनीष सिंह ठाकुर प्रांत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वाहन चालक संघ संभागीय संयोजक डॉक्टर बीपी सोनी आदि उपस्थित थे. संभागीय सम्मेलन में मुंगेली जिला संयोजक आई पी यादव गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला महासचिव कमाल खान जांजगीर जिला संयोजक वी के परिहार कोरबा जिला संयोजक वीके डहरिया रायगढ़ जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह बिलासपुर जिला महासचिव जी आर चंद्रा उपस्थित थे. जिला संयोजको द्वारा आगामी हड़ताल के लिए अपने जिले की तैयारियों के संबंध में अपनी बात रखी एवं आंदोलन में हो रहे समस्याओं से प्रांतीय नेताओं का ध्यान आकृष्ट किया. संभागीय सम्मेलन में प्रांत अध्यक्षों ने आगामी 25 से 29 जुलाई हड़ताल के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि हमें पूरी एकजुटता के साथ आगामी 25 से 29 जुलाई के हड़ताल को सफल बनाना है. हड़ताल के आह्वान से शासन भयभीत है इसे असफल बनाने के लिए शासन दमनकारी नीति अपना सकती है लेकिन इससे कर्मचारियों अधिकारियों को भयभीत नहीं होना चाहिए. बल्कि पूरी ऊर्जा के साथ आंदोलन को जारी रखकर हमारी जायज मांग केंद्र के समान महंगाई भत्ता तथा सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता के लिए शासन को विवश करना है. फेडरेशन का एकमात्र उद्देश्य मांग पूरी कराना है. हम अपने हक के लिए लड़ेंगे और महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता लेकर रहगे .मुझे पूरा विश्वास है कि आप सब के सहयोग से हम अपने उद्देश्य में सफल होंगे. आगामी 25 से 29 जुलाई निश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के संकल्प के साथ संभागीय सम्मेलन संपन्न हुआ. कार्यक्रम का सफल संचालन किशोर शर्मा द्वारा किया गया तथा आए हुए अतिथियों एवं कर्मचारियों का आभार जी आर चंदा द्वारा किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button