केलो नदी पुनरुद्धार योजना को लेकर विधानसभा में मुखर हुए विधायक

सारंगढ़ वन परिक्षेत्र में केंपा मद से वृक्षारोपण की मांगी विस्तृत जानकारी
रायगढ़-जनहितैषी मुद्दो को लेकर विधायक प्रकाश नायक न केवल हमेशा मुखर रहे है।बल्कि समस्याओं के समाधान को लेकर भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ते है। ऐसे ही रायगढ़ के जनहितैषी मुद्दो में प्रमुख माने जाने वाले जीवनदायिनी केलो नदी के पुनरुद्धार कार्य योजना प्रक्रिया को गति प्रदान करवाने विधानसभा सत्र में प्रमुखता से अपनी बात रखी गई।वही उनके द्वारा इस संबंध में वन मंत्री महोदय के समक्ष प्रश्न रखते हुए पूछा गया कि रायगढ़ शहर के मध्य प्रवाहित केलो नदी को केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड नई दिल्ली द्वारा रायगढ़ से कनकतुरा तक प्रदूषित भाग को चिन्हांकित कर केलो नदी पुनरुद्धार योजना के तहत कार्य किया जाना था।जिसके प्रारंभ किए जाने की जानकारी और अब तलक कराए गए कार्यों के साथ ही अब तलक पुनरुद्धार योजना के तहत खर्च की गई राशि की वर्षवार जानकारी के साथ ही वर्तमान के योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की जानकारी विधायक प्रकाश नायक द्वारा मांगी गई।
पर्यावरण संरक्षण को सजग विधायक
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक जितनी सक्रियता के साथ आमजन की मूलभूत सुविधाओ को दूर करने में दिखाते है।उतना ही बेबाक रवैया उनके पर्यावरण संरक्षण प्रेम को भी देखने को मिलता है।इसी तारतम्य में विधायक द्वारा एक बार फिर सारंगढ़ वन परिक्षेत्र में कैंपा मद के तहत किन किन स्थलों पर वृक्षारोपण किए जाने की जानकारी के साथ योजना के तहत एजेंसियों से खरीदी गई सामग्री सहित भुगतान संबंधित विस्तृत जानकारी मांगी गई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button