
CG : जनदर्शन के दौरान कलेक्टर के सामने ही युवक ने खा लिया जहर, कई महीने चक्कर काटने के बाद नहीं मिला था लोन
बलौदाबाजार: जिले में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन के दौरान तब हड़कंप मच गया जब कलेक्टर के सामने ही एक युवक ने जहर खा कर आत्महत्या की कोशिश की। अब इस मामले में कलेक्टर ने जांच के निर्देश देते हुए एक हफ्ते में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, बिलाईगढ़ इलाके के गेड़ापाली के रोहन मानिकपुरी रोजगार करने के लिए ग्रामोद्योग विभाग में लोन के लिए आवेदन दिया था। कई महीने बाद भी जब लोन नहीं मिला तो परेशान होकर वो गुहार लगाने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचा था।
लेकिन जनदर्शन में भी जब उसकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ, तो हताश होकर उसने सबके सामने जहर खा लिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने युवक को फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर युवक की हालत गंभीर बता रहे हैं।