
कोलिहा में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता की तैयारी जोरो पर
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
नवयुवक जनजागरण समिति ग्राम कोलिहा में छत्तीसगढ़ स्तरीय मड़ई मेला एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन 11 दिसम्बर को रखा गया है। समिति के अध्यक्ष लोमश वर्मा, उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा, संरक्षक एवं संचालक डाॅ. हरिकिशन वर्मा संयुक्त रूप से बताया कि छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति धरोहर को अक्षुण बनाये रखने के उद्देश्य से इस वर्ष भी ग्राम कोलिहा में प्रदेश स्तरीय मड़ई एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ.ग. शासन संसदीय सचिव एवं कसडोल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री शकुन्तला रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश वर्मा के द्वारा किया जावेगा। विशिष्ट अतिथि हितेन्द्र ठाकुर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य, भुनेश्वरी वर्मा, गुरूदयाल यादव अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी लवन, सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि, अनुराग पाण्डेय, सतीष पाण्डेय, देवीलाल बार्वे सहित कांग्रेस के पदाधिकारीगण शामिल होंगे। डांस प्रतियोगिता में सामुहिक में पहला ईनाम 13 हजार रूपये, दूसरा ईनाम 9 हजार रूपये, तीसरा 7 हजार रूपये, चैथा ईनाम 4 हजार रूपये, पांचवा ईनाम 3 हजार रूपये युगल में पहला ईनाम 5 हजार रूपये, दूसरा ईनाम 4 हजार रूपये, तीसरा ईनाम 3 हजार रूपये, चैथा ईनाम 2 हजार रूपये, पांचवा ईनाम एक हजार रूपये, एकल में पहला ईनाम 3 हजार रूपये, दूसरा ईनाम 2 हजार रूपये, तीसरा ईनाम 15 सौ रूपये, चैथा ईनाम 1 हजार रूपये, पांचवा ईनाम 7 सौ रूपये रखा गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एकल में 100 रूपये, युगल में 200 रूपये, सामुहिक में 300 रूपये रखा गया है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष लोमश वर्मा, उपाध्यक्ष लुकेश वर्मा, रामचन्द्र वर्मा, सचिव राजेश वर्मा, संरक्षक एवं संचालक डाॅ. हरिकिशन वर्मा, कोषाध्यक्ष रामस्नेही वर्मा, सहसचिव ताम्रध्वज वर्मा, कष्णा कश्यप, रूपचंद मनहरे, महेश वर्मा, मुकेश वर्मा, अमित वर्मा, आनंदवर्मा का सहयोग मिल रहा है।
Attachments area