चिकित्सा ,शिक्षा विभाग  एवं अस्पतालों में समाचार संकलन के संबन्ध में जारी दिशा निर्देश की प्रतियों को जलाकर पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्शन

रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब के नेतृत्व में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा अस्पतालों में समाचार संकलन के संबन्ध में जारी दिशा निर्देश की प्रतियों को जलाकर पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर व महासचिव वैभव शिव पांडेय के साथ उपस्थित पत्रकारों ने एकस्वर में कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश शीघ्र निरस्त नही किये जाने पर क्रमबद्द पत्रकार आंदोलन किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों मेकाहारा में सुरक्षा कर्मियों के साथ पत्रकारों के विवाद के बाद रायपुर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री निवास के सामने देर रात तक प्रदर्शन किया था जिसे स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से दूरभाष पर चर्चा में आश्वासन के पश्चात आन्दोलन को स्थगित किया गया था पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवस्था में सुधार की जगह 13 जून को मीडिया सेंसरशिप के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया जिसकी जानकारी मंगलवार 17 जून को सार्वजनिक हुई, आदेश की जानकारी मिलने के बाद से राज्यभर के पत्रकारों में आक्रोश देखा गया और प्रदेश के विभिन्न स्थानों में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश की प्रतियां जलाकर पत्रकार संगठनों, संस्थाओं ने विरोध दर्ज कराया है। इस संबन्ध में सपोर्ट जर्नलिस्म मुहिम का नेतृत्व कर रहे पत्रकार सुधीर आज़ाद तम्बोली ने कहा कि पत्रकारों पर समाचार संकलन को लेकर बंदिशे कतई स्वीकार नही है, पत्रकारों को अनुमति लेकर खबर बनाने की बात अलोकतांत्रिक है यदि ये आदेश निरस्त कर वापिस नही लिया जाता तो पत्रकारिता हित मे पत्रकारों द्वारा प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन राजधानी रायपुर में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button