छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कुनकुरी द्वारा राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जशपुर जिला अंतर्गत आज दिनांक 29 नवंबर 2022 को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कुनकुरी द्वारा राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अग्रसेन भवन कुनकुरी में किया गया जिसमें RBI Ombudsman श्री यू श्रीनाथ, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय के मुख्य प्रबंधक वित्तीय समावेशन श्री रमेश लालवानी, क्षेत्रीय कार्यालय रायगढ़ के वरिष्ठ प्रबंधक (परिचालन) टुकेश्वर पटेल, प्रबंधक (आइटी/वित्तीय समावेशन) श्री उत्कर्ष सिंह, सहायक प्रबंधक (वित्तीय समावेशन) श्री अनुराग कुमार, शाखा प्रबंधक कुनकूरी श्री वैभव कुमार एवं छ. ग. राज्य ग्रामीण बैंक कुनकूरी, केरसई, रनपुर, जशपुर, नारायणपुर शाखा के स्टाफ़ के साथ भारी संख्या में उक्त कार्यक्रम में महिला समूह, वरिष्ठ नागरिक एवं स्कूली बच्चों की सहभागिता रही। विभिन्न बैंक के प्रतिनिधि भी उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में रणथंबौर सेवा संस्थान द्वारा लोगों को स्थानीय भाषा के ज़रिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बैंक की विभिन्न सतर्कता सम्बन्धी निर्देशों एवं शिकायत निवारण तंत्रो का प्रदर्शन किया गया। RBI Ombudsman श्री यू श्रीनाथ जी द्वारा समस्त बैंक से प्राप्त शिकायातों के निपटान हेतु जानकारी प्रस्तुत की गयी। प्रधान कार्यालय रायपुर से आए मुख्य प्रबंधक श्री रमेश लालवानी जी बड़े ही रोचक अन्दाज़ में ग्राहकों से रूबरू हुए एवं धोखाधड़ी गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षित प्रथाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम को CRGB (एडमिन) टुकेश्वर पटेल, PNB कुनकुरी एवं IDFC FIRST जशपुर शाखा के शाखा प्रबंधक द्वारा भी संबोधित किया गया कार्यक्रम का समापन CRGB कुनकुरी के शाखा प्रबंधक वैभव कुमार के धन्यवाद संबोधन के साथ किया गया ।कार्यक्रम के प्रबंधन में सहयोग अधिकारी नवीन कुमार गुप्ता एवं कार्यालय सहायक आशीष कुमार द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन सुश्री शिखा सिन्हा (सहायक प्रबंधक, कुनकूरी) एवं श्री सचिन तिवारी (सहायक प्रबंधक, जशपुर) द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button