
प्रतिक्षा गुप्ता आप की आवाज बिलासपुर
..बिलासपुर..अजीत अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप साहू जी के निर्देश पर संभाग अध्यक्ष श्री प्रशांत त्रिपाठी जी के नेतृत्व में ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष श्री दिलदार सिंह खूंटे के द्वारा आज बिलासपुर नेहरु चौक में बिलासपुर लाल खदान में हुए दुष्कर्म छोटी बहन स्व: दुर्गा साहू जी के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर कैंडल मार्च किया गया । वहीं प्रशांत त्रिपाठी ने बताया कि इस हैवानियत भरी घटना ने पूरे प्रदेश पे कलंक का टिका लगा दिया हैं इस कलंक को दुर करने के लिए हमारी पार्टी की मांग है की दोषियों को जल्द से जल्द फास्ट्रेक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा हो फाँसी कि रस्सी के पैसे स्वयं देने की इच्छा जताईं और पीड़िता के परिवार को एक करोड़ की राशि व किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जावे हमारी मांग जब तक पूरी नहीं होगी हमारा संघर्ष जारी रहेगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनूसूचित जाति के जिला अध्यक्ष श्री फूलचंद लहरें प्रदेश संगठन मंत्री श्री बबलू जार्ज मुख्य सलाहकार श्री गुड्डा कश्यप वरिष्ठ नेता श्री वहाब अली प्रदेश प्रतिनिधि श्री राज बहादुर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती ललिता भारद्वाज , युवा नेता श्री संजय तिवारी श्री ग्रीस प्रधान श्री प्रभु मिश्रा इरशाद अली इकराम समीर एवं समस्त नेता गण एवं कार्यकर्ता शामिल रहे !!
प्रशांत त्रिपाठी
संभाग अध्यक्ष
अजीत जोगी युवा मोर्चा
