
छाल थानाक्षेत्र में खुद को लोन एजेंट बताकर की 2 लाख रुपये की ठगी का मामला आया सामने
पावेल अग्रवाल। दो आरोपियों के खिलाफ़ केस दर्ज धरमजयगढ़ क्षेत्र केव एक युवक द्वारा खुद को एक बैंक का लोन एजेंट बताकर एक व्यक्ति से 2 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले में प्रार्थी की शिकायत पर दो नामजद आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित ग्रामीण छाल थाना क्षेत्र का निवासी है। वह खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन करता है। उसने पुलिस को बताया कि कृषि कार्य और शादी के लिए रकम की जरूरत पड़ने पर धरमजयगढ़ क्षेत्र के संहरसिंघा गांव के अमर सिंग नामक व्यक्ति के माध्यम से रैरुमाखुर्द गांव के लारेंस लकड़ा नामक व्यक्ति से संपर्क किया। जिसके लारेंस ने खुद को एक बैंक का लोन एजेंट बताया और बैंक से लाखों रुपए का लोन दिलाने की बात कही और कुछ व्यक्तिगत दस्तावेज भी ले गए। फिर बाद में उसके द्वारा प्रार्थी से अलग-अलग 6 ब्लेंक चेक भी ले लिया गया। कुछ दिनों बाद जब प्रार्थी रुपयों की आवश्यकता होने से बैंक गये तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि उनके खाते से चेक के माध्यम से 2 लाख रुपये आहरण कर लिया गया है। जिसका भुगतान जशपुर जिले के पत्थलगांव के एक व्यापारी के नाम पर किया गया है। अपने साथ ठगी का अंदेशा होते ही प्रार्थी के द्वारा इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इस मामले में छत्तीसगढ़ के जशपुर व रायगढ़ जिले की पुलिस के कई आला अधिकारियों के बीच विभागीय पत्राचार हुए। जिसके बाद यह प्रकरण छाल थाने भेजा गया। वहीं पुलिस के द्वारा इस मामले में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ भा.द.वि. की धारा 34 व 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।