जंगल मे युवक-युवती के शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी…

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – आज उस समय गोढ़ी के जंगल में सनसनी फैल गई जब एक युवक-युवती की एक साथ लाश मिली. लाश मिलने की सूचना पर पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची. और वैधानिक कार्रवाई के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. युवक युवती ने किन परिस्थितियों में या आत्मघाती कदम उठाया स्पष्ट नहीं हो पाया है.पुलिस की फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मामले की जांच कर रही है.बताया जाता है कि रामपुर चौकी क्षेत्र के पथरीपारा बस्ती में निवासरत राजेंद्र व कुमारी नंदिनी श्रीवास रामपुर चौकी क्षेत्र के गोढ़ी के जंगल में लाश मिली है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है युवक युवती ने किन कारणों के चलते आत्मघाती कदम उठाया है यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.पुलिस के आला अफसरों की टीम मामले की तहकीकात में जुटी हुई है मामले की पड़ताल के लिए पुलिस में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी सहायता ली है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक व युवती एक ही बस्ती में रहते थे और लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे लेकिन यह बात समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर किन कारणों के चलते युवक व युवती ने आत्मघाती कदम उठाया है. हालांकि पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही दोनों के मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button