न्यूज़

जयगुरुदेव संगत रायगढ़ द्वारा चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में पुड़ी एवं बुंदी प्रसाद स्वल्पाहार के रूप में वितरण किया गया…

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जयगुरुदेव संगत रायगढ़ जिले के अनुयाइयों के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर्व रामनवमी के उपलक्ष्य में धौंराभांठा के श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी मंदिर परिसर पर उज्जैन वाले दु:खहर्ता बाबा उमाकांत जी महाराज की असीम दया कृपा से 1 क्विंटल आटे की पुड़ी व क्विंटल भर शुद्ध वेसन की बुंदी हजारों भक्तों को वितरण किया गया। साथ ही साथ नशा मुक्त तथा शाकाहारी रहने के लिए लोगों को संदेश भी सुनाया। रात्रि 3बजे से जयगुरुदेव बाबा उमाकांत के अनुयाइयों ने पुड़ी एवं बुंदी प्रसाद बनाने कार्य शुरू कर दिया था, सुबह 8बजे से प्रसाद वितरण चालू किया गया जो लगातार 2बजे अनवरत चालू रहा बड़े नम्रतापूर्वक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किये, माता बहनों ने भी प्रसन्न भाव से प्रसाद को ग्रहण किये। धौंराभांठा क्षेत्र के जयगुरुदेव प्रेमीयों के द्वारा गर्मी के सीजन में जगह-जगह शुद्ध ठंडा पानी पिलाया जाता है, इस बार भी तीन महीने तक जयस्तंभ चौक धौंराभांठा के बीचों बीच पांडाल बना कर पिआऊ खोल कर शुद्ध पेय ठंडा पानी लोगों को पिलाया जा रहा है। प्रसाद वितरण जयगुरुदेव संगत रायगढ़ के प्रधान सेवक बोधराम कुंभकार के मार्गदर्शन में संचालित किया था, जिसमें मुख्य रूप से सेवादार- वासुदेव गुप्ता, जगमोहन खम्हारी, लिंगराज गुप्ता, प्रमोद राठिया, सुखीराम पाण्डेय, महेश गुप्ता, सोहनलाल गुप्ता, गंगाराम सिदार, रामसिंह राठिया, बोधन राठिया, गजानन गुप्ता, गुलाब राम नायक, अशोक सारथी, रूपेश गुप्ता, श्रीमती सफेद कुंभकार, भगवती नायक गीतु,कुंभकार, रीतु कुंभकार,रिता सिदार, झसनैना गुप्ता, जयो कुमारी साहू, रूखनी बेहरा, ईच्छा साहू आदि भरपूर सेवा किये।

 

 

वहीं मोर्गांचल कोलकाता समाज के द्वारा चैत्र नवरात्रि पर्व के अंतिम तिथि में श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी देवी मां की भव्य पूजा पाठ एवं आरती किया गया, तत्पश्चात भोजन महाभंडारा प्रसाद वितरण किया।

 

 

इसी तारतम्य में मां शारदा देवी मंदिर सुमेरु डोंगरी पर भी भव्य महाभंडारे, नवकन्या भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छोटे छोटे कन्याओं को माता के रूप में सजा कर नौ कन्या भोज कराया गया, मां के उपासक भक्तों ने भाग ले मां नौ रूपों में विराजे कन्याओं को अनेक प्रकार स्वादिष्ट पकवान, मिस्ठान मेवे आदि परोसा एवं माताओं को मुद्रा वस्त्र आदि भेंट देकर मां की आशिर्वाद प्राप्त किये। उपस्थित भक्तों को शारदा मंदिर अभिलाषी दानदाताओं के भोजन महाप्रसाद खिलाया गया। मंदिर के पुजारी बाबा संतोषानंद महाराज के अनुसार मां के दया कृपा से सभी नवरात्र एवं विशेष पर्वों के दिन दानदाताओं के द्वारा भण्डारा चला कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाता है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button