
जिले को वैक्सीनेशन के 36340 डोज हुए प्राप्त, छूटे हुए लोगों का किया जा रहा है टीकाकरण
जशपुरनगर 20 सितम्बर 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जशपुर में जिले के 305 टीका केन्द्र के माध्यम से लोगो को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य टीका केंद्र शामिल है। सभी विकास खंडों में 02 दिवस तक महाभियान चलाकर चिन्हांकित लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही जिन्हें प्रथम डोज लग गया है उन्हें द्वितीय डोज लगाने के लिए और छूटे हुए लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। इस कड़ी में पत्थलगांव विकासखण्ड के कंटगजोर में लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में टीकाकरण हेतु 19 सितम्बर 2021 को कुल 36340 डोज प्राप्त हुए हैं। जिसका आठों विकास खण्डों में वैक्सीनेशन के लिए वितरण किया गया है। जिसमें से जशपुर विकासखंड के लिए 1910, दुलदुला के लिए 840, कांसाबेल के लिए 2370, कुनकुरी के लिए 5120, मनोरा के लिए 1610, पत्थलगांव के लिए 16730, फरसाबहर के लिए 2370 और बगीचा के लिए 3650 वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है।