
जेसीबी से तालाब खुदाई : वन विभाग पर भड़के ग्रामीण, गार्ड और जेसीबी मशीन को बनाया बंधक…
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में वन विभाग के बीट गार्ड और जेसीबी मशीन को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने तालाब की खोदाई में लगी जेसीबी मशीन के इस्तेमाल से भड़के ग्रामीण ने बंधक बनाया है। ग्रामीणों मशीन के जगह मजदूरी की मांग कर रहे है। कैंपा योजना के तहत करीब 8 लाख की लागत से तालाब का निर्माण किया जा रहा है। बंधक सुबह से बनाया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों से बात कर रहीं हैं। मामला खैरबना बीट के घोंघा गांव का है।