
गरियाबंद प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल झरझरा माता मंदिर में एकत्रित होंगे जिले भर के कलाकार
छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
पाण्डुका।। छुरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम मुरमुरा के प्राकृतिक एवं घनघोर सुन्दर वनो के बीच स्थिति पर्यटन एवं धार्मिक स्थल माँ झरझरा मंन्दिर मुरमुरा में सिरजन लोक कला एवं साहित्य संस्था गरियाबंद का बैठक रखा गया है। जिसमें सभी कलाकार सदस्यों और पदाधिकारीयों की उपस्थिति में जिले के सभी कलाकारों और कला दलों को कोपेश्वर लोक कला महोत्सव कोपरा में उपस्थिति देने तथा मांसिक शुल्क जमा करने और इस वर्ष राजिम माघी पुन्नी मेला महोत्सव में अपनी सहभागिता देने संबंधित चर्चा की जाएगी। जिसमें उक्त जानकारी जिला सिरजन लोक कला एवं साहित्य संस्था के संस्थापक गौकरण मानिकपुरी ने बताया कि उक्त बैठक जिले के पर्यटन एवं धार्मिक स्थल माता झरझरा मंन्दिर मुरमुरा प्रागण पर सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक रखा गया है। जिसमें संगठन के सभी कलाकार पदाधिकारियों सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति प्रदान करने का आग्रह किया गया है।