
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर दिनाक 31/05/2021 को संकल्प सांस्कृतिक समिति में संचालित समस्त परियोजनाओं ( राज्य समन्वय एजेंसी, सकल्प नशा मुक्ति केंद्र, रेल्वे चिल्ड्रेन इंडिया , चाइल्ड लाईन 1098, सी बी पी एल आई , ओ डी आई सी ,आर सी आई ) के सभी कार्यकर्तो द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । संस्था की निदेशक श्रीमति मनीषा शर्मा के मार्गदर्शन में सभी परियोजना के कर्मचारियों द्वारा तम्बाखू निषेध दिवस के अवसर पर रायपुर रेल्वे स्टेशन के संपर्क में आने वाले सभी कुली,दुकानदारों, सफाई कर्मचारियों को तम्बाखू के दुष्प्रभावो को बताया गया और उन्हें तम्बाखू छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया I तम्बाखू निषेध दिवस जागरूकता कार्यक्रम में रायपुर रेल्वे स्टेशन के निर्देशक श्री बी.वी.टी राव द्वारा पूर्ण सहियोग प्राप्त हुआ I इस कार्यक्रम में अजय श्रीवास्तव, श्रीमति विनीता पाण्डेय, श्रीमति मालती साहू, सुरभि सोनी, योगिता गिरी गोस्वामी, माहेश्वरी साहू, मनीषा बाघ, रीना जगत, सुमन यादव, निधी, श्री सागर शर्मा, मनोज मिश्रा, शैलेश भगत, विनोद सिदार, नीरज साहू, लक्ष्मीनारायण देवांगन, सौरव तिवारी, सुनील ठाकुर,नीरज साहू, चंद्र कुमार साहू, मुकेश चेलक, राजकमल रात्रे, विशाल वर्मा आदि ने सक्रिय सहभागिता दी ।