
कवर्धा में भगवा ध्वज के अपमान के खिलाफ राष्ट्रीय बजरंग दल ने विरोध जताया, एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, किए कठोर कार्रवाई की मांग…
जशपुर बगीचा 7 सितंबर 2021 @आपकी आवाज
कवर्धा जिले में हुए भगवा ध्वज के अपमान के विरोध में आज जसपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा राज्यपाल के नाम से बगीचा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमें अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष नितिन गर्ग ने कहा कि हिंदू जन भावनाओं को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से यह घिनौना कृत्य असामाजिक तत्वों के द्वारा किया गया। असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।