त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत उप -चुनाव में पूजा और मीना आमने -सामने

0 20 जनवरी को होगी मतदान
0 अपनी -अपनी वोट को पुख्ता करने में जुटे प्रत्याशी
कोसीर । रायगढ जिले के कोसीर मुख्यालय के भाठागांव में त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत की उप -चुनाव होनी है जहां मैदान पर दो महिला प्रत्याशी आमने -सामने हैं ।श्रीमती पूजा लहरे और श्रीमती मीना लहरे उप -चुनाव में अपनी -अपनी किस्मत आजमा रहे हैं ।20 जनवरी को यहां मतदान होनी है वहीं प्रत्याशी अपनी -अपनी वोट को पुख्ता करने में जुट गए हैं। भाठागांव ग्राम पंचायत की इतिहास पर गौर करें तो भाठागांव ग्राम पंचायत में अस्तित्व में आने के बाद रामदुलार लहरे दूसरे नम्बर का सरपंच चुनकर आये थे । सत्र 2020 में कोरोना काल के समय भाठागांव सरपंच रामदुलार लहरे का कोरोना से 29 सितम्बर 2020 को निधन हो गया था वे महज 08 माह ही सरपंच रहे । उनके निधन के पश्चात लगभग 14 माह तक प्रभारी सरपंच श्रीमती सुमन भाठागांव की प्रभारी सरपंच रही ।अब यहां उप -चुनाव हो रहे हैं इस उप -चुनाव में पूर्व सरपंच राम दुलार लहरे की पत्नी श्रीमती मीना लहरे और श्रीमती पूजा लहरे मैदान में हैं वहीं पूजा लहरे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वैजंती लहरे की बड़ी बहन है ।त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव 2020 की मुख्य चुनाव में श्रीमती पूजा लहरे और स्वर्गीय रामदुलार लहरे आमने -सामने रहे जिसमें रामदुलार लहरे ने जीत हासिल की थी । अब उप -चुनाव में रामदुलार लहरे की पत्नी श्रीमती मीना लहरे और श्रीमती पूजा लहरे आमने -सामने हैं ।गांव में जनसम्पर्क शुरू हो गई है अपनी- अपनी बात और दमदारी के साथ लोगों के बीच अपनी पक्ष रख रहे है । भाठागांव में लगभग 848 मतदाता हैं जो आने वाले समय में प्रत्याशियों के भाग्य लिखेंगे ।वहीं युवा वर्ग और महिला मतदाता जिस ऒर रुझान होगी उनकी जीत तय है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button