
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आयोजित भारतीय थल सेना की भर्ती रैली में जिन अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा पास कर लिया है, उनकी लिखित परीक्षा 25 जुलाई (रविवार) को कलिंगा यूनिवर्सिटी कोटनी नया रायपुर में निर्धारित की गई है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 24 जुलाई को निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की गई है.
उप संंचालक रोजगार ने बताया कि थल सेना भर्ती की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से 24 जुलाई दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक परीक्षा स्थल तक पहुंचने की निःशुल्क सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से आवेदकों को परीक्षा स्थल तक ले जाने के लिए अंतिम बस रात 11 बजे प्रस्थान करेगी.
इसलिए आवेदक निर्धारित समय के भीतर अपनी उपस्थिति रोजगार कार्यालय रायपुर में प्रवेश पत्र के साथ देना सुनिश्चित करें. आवेदक यदि स्वयं की व्यवस्था से परीक्षा स्थल तक पहुंचते हैं, तो उनके अल्पसमय के विश्राम की व्यवस्था शासकीय और प्राथमिक माध्यमिक शाला कुहेरा में की गई है.