
भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, जबलपुर ने स्टेनोग्राफर, एलडीसी समेत तमाम पदों के लिए वेकेंसी निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल tfri.icfre.gov.in के माध्यम से 5 मार्च 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. कुल 42 खाली पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 7 फरवरी 2022
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 5 मार्च 2022
पदों का विवरण:-
स्टेनोग्राफर – 9
तकनीकी सहायक – 2
एलडीसी – 9
तकनीशीयन – 3
वन रक्षक – 3
एमटीएस – 16
शैक्षणिक योग्यता:-
स्टेनोग्राफर पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. वहीं एमटीएस पदों के लिए कैंडिडेट्स 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु सीमा:-
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं ओबीसी केटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष एवं SC व ST केटेगरी के कैंडिडेट्स को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा एवं ट्रेड टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल पोर्टल पर जारी किया जाएगा.