रायगढ़ : थाना पूंजीपथरा में नव पदस्थ टीआई निरीक्षक कृष्णकांत सिंह जी से क्षेत्रीय संघर्ष समिति तराईमाल गेरवानी द्वारा 8 अक्टूबर रविवार को सौजन्य मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओ को अवगत कराया गया।
सर्वप्रथम समिति पदाधिकारियो द्वारा टीआई सिंह जी का पुष्पगुच्छ से अभिनन्दन कर मॉ बंजारी धाम की प्रसाद खिलाया गया। सभी से परिचय के बाद थाना पूंजीपथरा अंतर्गत क्षेत्रीय समस्याओ सड़क जाम, औद्योगिक करण होने से कई प्रदेशो से लोग का आवाजाही है क्षेत्र में रात्रिकालीन गस्त करने एवं ट्रेलर भारी वाहनो की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन हेतु पूंजीपथरा चौक,सामारुमा, माँ बंजारी मंदिर,तराईमाल,गेरवानी में सड़क पर भारी वाहन बेतरतीब अवैधरूप से खड़े होने से घण्टो तक चक्का जाम हो जाती है जिससे स्कूल के विद्याथियों एवं आमजनों को आवागमन में भारी परेशानी,पूंजीपथरा से तमनार रोड़ की बड़े बड़े गढ्ढो को समतलीकरण, गेरवानी व सराईपाली स्कूल समय खुलने व बन्द होने के समय नो एंट्री निर्धारण अन्य समस्याओं पर चर्चा परिचर्चा किया गया।पूंजीपथरा,सामारुमा,माँ बंजारी मन्दिर,तराईमाल,गेरवानी में वालेंटियर व्यवस्था करने आग्रह किया गया। नव पदस्थ थाना प्रभारी सिंह ने इन समस्यायों का उचित निराकरण करने के बात कही साथ ही उन्होंने लोगो को पुलिस का सहयोग करने आग्रह किया।
ब