
*दीक्षा उपरांत दण्डी स्वामी श्रीमज्जयोतिर्मयानदः सरस्वती महाराज 24 अप्रैल को ग्राम सल्धा में ग्रामीण करेगे भव्य स्वागत*
बेमेतरा =परमाराध्य परम् धर्माधीश अनन्त श्री विभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती महाराज नें शिवगंगा आश्रम सपाद लक्षेश्वर सलधा के ब्रम्हचारी ज्योतिर्मयानदःजी को कांशी गंगा किनारे में विद्या मठ में दंड संन्यास की दीक्षा दी है दीक्षा उपरांत दण्डी स्वामी श्रीमज्जयोतिर्मयानदः सरस्वती जी महाराज के नाम से जानें जाएंगे ।
दंड संन्यास की दीक्षा लेने के उपरांत स्वामी जी परमहंसी आश्रम रवाना हुए वहां पर ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के समाधि दर्शन करेंगे एवं गुरु से आशीर्वाद लेकर शिवगंगा आश्रम सपाद लक्षेश्वर धाम – सलधा के रवाना होंगे 24 अप्रैल 2024 बुधवार को संध्या 4 बजे ग्राम – सलधा पहुंचेंगे वहां से उनके अनुयायियों एवं शिष्यों द्वारा स्वागत सत्कार के पश्चात रथ द्वारा बाजे-गाजे के साथ ग्राम के महिलाएं कलश यात्रा लेकर शिवगंगा आश्रम सलधा के लिए रवाना होंगे आश्रम में उनके अनुयायियों एवं शिष्यों तथा ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया जाएगा यह जानकारी आश्रम के सदस्य लेखमणी पाण्डेय, नारद सिंह राजपूत,नटराज पटेल, गौतम चंद जैन, किशोर शर्मा, जितेंद्र शुक्ला ,अनिल मिश्रा, द्वारा दिया गया ।
