
CG News : कांकेर: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगातार आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि महिला ने पहले अपने दो बच्चों को फांसी लगाई, जिसके बाद खुद फंदे पर लटक गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
Also Read: सिंध पाकिस्तान से शदाणी दरबार आया हिंदू श्रद्धालुओं का विशाल जत्था।
जानकारी के अनुसार, मामला चारामा थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को उतारकर पीएम के लिए भेजा दिया है और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
CG News : आपको बता दें कि महिला की 3 साल पहले शादी हुई थी। उनके दो बच्चे भी थे। लेकिन अचानक ये खौफनाक कदम उठाने से पूरे परिवार सदमे में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।