क्राइमन्यूज़रायगढ़

पोकलेन वाहन से डीजल चोरी करने वाला ड्रायवर और उसका साथी गिरफ्तार

आरोपियों से 35 लीटर डीजल जप्त, #पुसौर पुलिस ने चोरी के अपराध में भेजा रिमांड पर…..

*रायगढ़* । पुसौर पुलिस ने आज डीजल चोरी के आरोप में पोकलेन मशीन के ड्रायवर और उसके साथी युवक को गिरफ्तार कर आरोपियों से 35 लीटर डीजल जप्त किया गया है । दोनों आरोपियों को चोरी के अपराध में रिमांड पर भेजा है । कल थाना पुसौर में नितेश ठेठवार (28 साल) निवासी लालटंकी रायगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके चाचा कि पोकलेन होंडाई 210 मशीन संध्या इंटरप्राइजेज कम्पनी में लगी है जो पुसौर के बड़े भण्डार अंतर्गत रायगढ़ एनर्जी कंपनी में ऐश डाइक-2 में मिट्टी कटिंग का काम कर रही है । दिनांक 23.02.2023 को पोकलेन कंपनी के बाहर खड़ी मिली, जिसका ड्रायवर लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा निवासी जोंगरा थाना सक्ती अपने साथी के साथ मिलकर पोकलेन के डीजल टैंक से लगभग 30-35 लीटर डीजल को चोरी कर जरीकन में लेकर भाग गया है , चोरी की रिपोर्ट पर आरोपी पोकलेन का चालक व उसके साथी पर चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरमियान थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम एवं सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन बैरागी के हमराह मुखबीर लगाकर आरोपियों का पतासाजी किया गया जिसमें आरोपी लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा को शीघ्र हिरासत में लेने में पुलिस टीम को सफलता मिली, पूछताछ करने पर अपने साथी पवन मालाकार के साथ मिलकर पोकलेन गाड़ी से लगभग 35 लीटर डीजल चोरी करना बताया । दोनों आरोपियों के कब्जे से *35 लीटर डीजल, ₹3300* बरामद कर जप्त किया गया है । दोनों आरोपियों को आज चोरी के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । माल मुलजिम पतासाजी में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह बैरागी एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।

गिरफ्तार आरोपी
(1) लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा पिता रामकृपाल विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी जोंगरा थाना सक्ती जिला सक्ती (छत्तीसगढ़) वर्तमान निवास ग्राम सेमरा बसंत यादव का मकान थाना पुसौर

(2) पवन मालाकार पिता उग्रसेन मालाकार 25 साल निवासी सेमरा थाना पुसौर जिला रायगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button