फेडरेशन के पदाधिकारियों ने सुपरबेड़ा में मंत्री टी एस सिहदेव को सौंपा ज्ञापन

भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

देवभोग – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई गरियाबंद के अध्यक्ष श्री कुमेन्द्र कश्यप के नेतृत्व में 109000 सहायक शिक्षकों के सबसे लंबित मांग वेतन विसंगति को दूर करने के लिए गरियाबंद जिला के ग्राम सुपेबेड़ा में पहुचे मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकाश विभाग,लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा, छत्तीसगढ़ शासन के समक्ष ज्ञापन सौपा गया।साथ ही संविलयन से पूर्व पंचायत विभाग के सभी तरह के एरियर्स राशि एवं शासन द्वारा वनटाइम रिलेक्सन के तहत तीन वर्ष के सेवा अवधि पूर्ण कर चुके सहायक शिक्षको को शिक्षक एवं प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद में पदोन्नति किया जाना है।जिस पर न्यायलियिन बाधाओं को शासन स्तर पर दूर करके उक्त पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया को पूरा करने की मांग को रखा गया है। तथा देवभोग विकास खण्ड के शिक्षकों का सी.पी.एस. कटौती की राशि को सम्बन्धित के खाते में जमा करवाने हेतु माननीय मंत्री जे के समक्ष बात को राखी गयी है। उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई गरियाबंद के संरक्षक श्री अवनिश पात्र, कोषाध्यक्ष श्री गणेश राम दुर्गा,प्रवक्ता श्री यसवंत बघेल फेडरेशन ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष श्री रमेश कुमार ठाकुर बिरेन्द्र सोनवानी,अनिल सिंह,मिलान सोनवानी,लालबहादुर मांझी,आषुतोष अवस्थी,अमरलाल मांझी,उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button