
बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन युवक गिरफ्तार , चोरों पर बालको पुलिस की बड़ी कार्रवाई
▶️ सीसीटीव्ही से मोटरसाइकिल चोरी के महत्वपूर्ण मामले का हुआ खुलासा।
▶️ 02 विधि विरूद्ध बालक सहित 03 व्यक्ति चढ़े पुलिस के हत्थे।
▶️ आरोपीगणों से 03 मोटर सायकल जप्त।
नाम आरोपी – कृष्णा सिंह ठाकुर पिता पदम राज सिंह ठाकुर उम्र 19 वर्ष पता पाड़ीमार भदरापारा, उप स्वास्थ्य केन्द्र के समाने बालकोनगर जिला कोरबा छ0ग0।
दिलीप कुमार वैष्णव आपकी आवाज कोरबा छत्तीसगढ़ – दिनांक 10.05.2021 को प्रार्थी सुरेश कुमार सोनी पिता लालमन सोनी उम्र 52 वर्ष निवासी सेक्टर 05 बालकोनगर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.05.2021 को रात्रि में मोटर सायकल स्प्लेण्डर क्रमांक CG 12 AG 5245 को खड़ा किया था । सुबह उठकर देखा तो मोटर सायकल घर के सामने नही था। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। की लिखित रिपोर्ट पर अपराध क्र 167/21 धारा 379 Ipc पंजीबद्ध किया गया।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना, व अति0 पुलिस अधीक्षक कीर्तिन राठौर तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रामगोपाल करियारे को अवगत कराया गया तथा प्राप्त दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा के हमराह प्र0आर0 284 अजय सिंह, प्र0आर0 303 कुलदीप तिवारी, आर0 अनिल साहू, आर. हरीश मरावी का टीम गठित कर क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही को खंगाला गया तथा मुखबीर सूचना तंत्र लगाकर आरोपीगणों के सबंध में पताजासी किया गया।
सीसीटीव्ही कैमरा का बारीकी से अध्ययन करने पर तीन लड़के एक मोटर सायकल में जाते दिखाई दिये। जिसके संबंध में आस पास के क्षेत्र में पूछताछ करने पर एक लड़के की पहचान कृष्णा सिंह ठाकुर निवासी भदरापारा बालको के रूप में हुई।
इसी दरमियान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कृष्णा सिंह ठाकुर मोटर साईकिल से डेम की तरफ घूम रहा है, तत्काल विशेष टीम रवाना कर आरोपी की घेरा बंदी कर पकडा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य 2 साथियों के साथ मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया । उसके दोनों साथियों को पकड़कर पूछताछ किया गया । जिन्होंने कृष्णा सिंह ठाकुर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया तथा उनके कब्जे से एक काले रंग की यामहा FZ तथा बजाज पल्सर NS 200 मोटर सायकल बरामद किया गया।
आरोपी कृष्णा सिंह ठाकुर व 2 विधी विरुद्ध बालक को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय पेश किया गई।