
माईंस क्षेत्र में आर्गेनिक खेती को बड़ावा देने हेतु जे.एस.पी.फाउंडेशन के द्वारा किसानों को किया प्रोत्साहित
*माईंस क्षेत्र में आर्गेनिक खेती को बड़ावा देने हेतु जे.एस.पी.फाउंडेशन के द्वारा किसानों को प्रोत्साहित किया*
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धौंराभांठा के सामुदायिक भवन में जे.एस.पी.फाउंडेशन के द्वारा धौंराभांठा क्षेत्र के किसानों को आर्गेनिक खेती को बड़ावा देने के लिए उसके अनेक फायदे पर चर्चा किया गया । ताकि क्षेत्र के लोगों को रासायनिक मुक्त साग-सब्जियां सरलता से उपलब्ध हो सके। जे.एस.पी.फाउंडेशन के द्वारा किसानों को आर्गेनिक खेती करने के लिए बीज,केंचुआ खाद भी दिया जाता है। एस.आर.आई. विधि द्वारा धान की खेती करवाया जाता है एवं किसानों को सौर उर्जा पम्प भी उपलब्ध कराया जाता है। इस प्रकार जे.एस. पी. फाउंडेशन के द्वारा क्षेत्र लोगों फायदे के लिए के,आगे आने के लिए हर संभव प्रयास रत है। इस कार्य के लिए किसानों ने जे.एस.पी.फाउंडेशन का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया है।