
ब्रेकिंग न्यूज,लमडांड़ घाट पर सड़क दुर्घटना में ट्रेलर वाहन ड्राइवर की हुई मौत…
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज़ धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लाक अंतर्गत धौंराभांठा से बॉर्डर के बीच लमडांड़ घाट मोड़ पर आज दोपहर 2:00 बजे एक टेलर वाहन नियंत्रित होकर पलटा जिससे ड्राइवर की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर अप का रहने वाला बताया जा रहा है नाम संतोष उर्फ बबलू ,पिता रामप्यारे बताये जा रहा है, गांव तरवा, पोस्ट तरवा, तरंनवा सोनभद्र उत्तर प्रदेश रहने वाला है।
अनुप रोड़ कैरियर में टेलर वाहन Cg 13 AR 9755 का ड्राइवर का काम करता था । रोजाना की तरह सुबह से टेलर में कोयला लोड कर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ लेकर आ रहा था कि अचानक लमडांड़ घाट के ऊपर मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के समय वाहन पलटे ही ड्राइवर ड्राइवर सीट से हेल्फर सीट दरवाज़े पर जा टकराया क्ष, जिससे सिर पर गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गया। वहां जैसे ही पलटा उसके साथ ही ड्राइवर ने दौड़ करके ड्राइवर को बचाने के लिए टेलर वहां के अंदर से ड्राइवर को खींचकर के बाहर निकले और तत्काल 112 को फोन किया गया 112 के पहुंचने तक ड्राइवर की मौत हो गई। काफी देर तक ड्राइवर मौत और जिंदगी के बीच संघर्ष करता रहा 112 समय पर पहुंची तो उसकी जान भी बच सकती थी। उपस्थित लोगों ने इसे शासन प्रशासन की लापरवाही बता रहे हैं। जब भी रोड पर कोई एक्सीडेंट दुर्घटना होती है तो समय पर ना तो शासन पहुंचती है ना प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग जिससे ऐसी घटनाएं घटित हो रही है, लोगों की जान जा रही है।