अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

बड़ी खबर – फरवरी तक नहीं होंगी CBSE 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं….. जानिए शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा को लेकर क्या कुछ कहा…

आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों पर संशय के बीच शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज देशभर के शिक्षकों और छात्रों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और शिक्षकों के बीच संवाद शुरू हो गया है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने इस दौरान यह बताया कि बोर्ड परीक्षा जनवरी फरवरी में आयोजित नहीं करवाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जो वर्तमान परिस्थितियां है जनवरी-फरवरी में परीक्षा संभव नहीं हो पाएंगी, लेकिन फरवरी के बाद परीक्षा कब होगी इस पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल फरवरी तक बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी. लेकिन इसके बाद परीक्षाओं को लेकर हम विचार-विमर्श करेंगे और बाद में इसकी जानकारी देंगे.

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है जनवरी या फरवरी में बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी. बाद में एग्जाम आयोजित किया जाएगा. निशंक ने कहा, ”15 फरवरी से मार्च मध्य तक परीक्षा होती थी. जो परिस्थितियां हैं जनवरी-फरवरी में ये परीक्षा संभव नहीं है.”

उन्होंने कहा, ”फरवरी के बाद हम परीक्षा कब करवाएंगे इसपर हमें और विचार विमर्श करने की जरूरत पड़ेगी. कोई अपडेट होता है तो हम आगे देंगे.” इससे पहले CBSE ने एक स्पष्टीकरण जारी कर कहा था कि CBSE Board 10th, 12th Exam 2021 को अंतिम रूप देना अभी बाकी है.

निशंक ने बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना काल में शिक्षकों ने योद्धाओं की तरह बच्चों को पढ़ाया है. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में भी ऑनलाइन मोड से शिक्षकों ने बच्चों को उन्होंने पढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा में ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ला रहे हैं. भारत दुनिया का पहला देश बनेगा जहां, स्कूली स्तर पर ही AI की पढ़ाई शुरू होगी.

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने परीक्षाओं के संचालन के पूर्व छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ त्रिस्तरीय संवाद की योजना बनाई थी. शिक्षा मंत्री तीन अलग-अलग तिथियों पर छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों के साथ वेबिनार के जरिए सीधे संवाद कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button