
जशपुरनगर 26 अक्टूबर 2021/ कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने आज कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से आमजनों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। उन्होंने 66 प्राप्त आवेदनों को समय सीमा के भीतर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को सभी अधिकारी गंभीरता से सुने और निराकृत करें। छोटे-छोटे कार्यो के लिए लोगों को अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए। जनदर्शन में राशन कार्ड बनाने, आर्थिक सहायता, वेतन भुगतान, रोजगार प्रदाय, मजदूरी भुगतान, पेंशन भुगतान, पट्टा निरस्त कराने, भूमि-विवाद, खाता से राशि आहरण, ऋण मॉफ, गोचर गोठान हेतु कार्य, विद्युत लाईन जुड़वाने, जल भराव, नामांतरण, बेजा कब्जा हटवाने सहित अन्य मामलों के आवेदन दिए।
जिस पर कलेक्टर ने समस्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, कुनकुरी एसडीएम श्री रवि राही, एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।