
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम में ‘जय श्री राम’ के नारे….
भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज उनके गृह जिले दुर्ग के प्रवास के दौरान कई तरह के दृश्य देखने को मिले। ‘कका वापस जाओ’ स्लोगन के साथ भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया ही, एक जगह सीएम के कार्यक्रम में जय श्री राम के नारे भी लगे। मौका था भिलाई के हुडको में श्रीराम चौक के उद्घाटन का, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंचे। वे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। जब वे उद्घाटन करने के लिए चौक पर बने श्रीराम भगवान की प्रतिमा की समीप पहुंचे, तो वहां मौजूद भीड़ ने मुख्यमंत्री के नारे लगाए। जिंदाबाद भी बोले गए। लेकिन साथ ही भगवान श्रीराम चंद्र की जय-जयकार के साथ ‘जय श्री राम’ के नारे भी काफी देर तक लगते रहे। राम को लेकर सियासत की बात होती है, तो ‘जय श्री राम’ के नारे को भाजपा से जोड़कर देखा जाता है, ऐसे में जाहिर है कि कांग्रेस पार्टी से प्रदेश के मुख्यमंत्री बने भूपेश बघेल की मौजूदगी में, उन्हीं के कार्यक्रम में ‘जय श्री राम’ के नारे काफी देर तक लगते रहना लोगों को अचंभित करता है। हालांकि वह स्थान और वह कार्यक्रम श्रीराम पर ही केन्द्रित था, इसलिए किसी प्रकार का हंगामा आदि नहीं हुआ, लेकिन चर्चाएं होती रहीं।