
चंद्रपुर विधायक निवास घेराव के दौरान गरजे भाजपा महामंत्री ओपी
छत्तीसगढ़ में बदलाव हेतु यूवाओ के सामने आने का आह्वान
रायगढ़ :- कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि अधिकारियों को काम छोड़ कर मंथली रिचार्ज करना पड़ रहा है उक्त बातें कलेक्ट्री छोड़ कर राजनीति में बदलाव करने आए भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कही l चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के निवास का घेराव करने पहुंचे ओपी चौधरी ने कहा आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ में बदलाव का महा यज्ञ शुरू होगा और इसमें हर युवा को अपनी सहभागिता की आहुति अवश्य देनी चाहिए lप्रधान मंत्री आवास के मुद्दे पर हर विधान सभा में विधायक निवास घेराव करने के मामले में भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी धर्मजय गढ़ रायगढ़ खरसिया के बाद आज चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के निवास का घेराव करने समर्थको के साथ पहुंचे l केलेक्ट्री के दौरान जांजगीर जिले में अपनी पदस्थापना के दिनो को याद करते हुए भाजपा नेता ने कहा इस जिले में बतौर जिला पंचायत
सीईओ एवम कलेक्टर के रूप में मेरी पदस्थापना रही है l कांग्रेस के झूठे वादों की वजह से भाजपा की सत्ता चली गई l सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश के 16 लाख गरीब स्वय के मकान से वंचित हो गए l गरीबों से छत छीनने का पाप कांग्रेस सरकार ने किया है l चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव ने भाजपा सरकार के दौरान स्वय प्रधान मंत्री के आवास योजना का लाभ लिया लेकिन आज जब उनकी सरकार आई तो अपने क्षेत्र के गरीबों को इस योजना का लाभ नही लेने दे रहे है l इसे ओपी चौधरी ने बड़ी विडंबना बताया l भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना भेदभाव देश के समस्त गरीबो को पक्का घर बनाकर देने का अहम निर्णय लिया l निकटवर्ती राज्य महाराष्ट्र उड़ीसा में गरीबों के मकान बन रहे है l उत्तर प्रदेश में बड़ी मात्रा में गरीबों के घर बन रहे l केवल छत्तीसगढ़ ऐसा प्रदेश है जहां भूपेश बघेल नही चाहते कि गरीबों का घर बने l केंद्र की मोदी सरकार से बदला लेने के लिए भूपेश सरकार प्रदेश के गरीबों को मोहरा बना रहे है l भूपेश बघेल को डर है कि हर गांव में इस मकान के बहाने प्रधानमंत्री मोदी का नाम न पहुंच जाए l मतदान के पहले इस बात को समझना है l नामातंरण सीमांकन के नाम पर वसूली करने वाले एक एसडीएम की चर्चा करते हुए ओपी चौधरी ने कहा उक्त अधिकारी द्वारा पैसा वसूले जाने की शिकायत पर जब उससे इस तरह में अवैध वसूली के संबध में चर्चा की गई तो उससे सहमते हुए कहा कि इस तरह को अवैध वसूली पर सहमति जताई l ओपी चौधरी ने सलाह देते हुए कहा गरीबों का काम करते हुए क्षेत्र का विकास करो करते रहो बहुत नाम कमाओगे l एसडीएम ने कहा भाजपा की सरकार आयेगी तो अच्छा कार्य कर नाम कमा लूंगा लेकिन कांग्रेस की सरकार के दौरान हर महीने कांग्रेस के नेताओ को पैसा पहुंचाना पड़ता है वरना उनका स्थानांतरण नक्सल क्षेत्र दंतेवाड़ा बीजापुर बस्तर में कर दिया जाता है l सभी सरकारी कर्मचारी भूपेश सरकार के इस रवैए से परेशान है l प्रदेश में ऐसा कोई सगा नही जिसे भूपेश सरकार ने ठगा नही l पुलिस थानों के जरिए गुंडागर्दी माफिया राज चलाया जा रहा है l धान खरीदी के लिए मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए ओपी चौधरी ने भूपेश सरकार के इस दावे को गलत ठहराया जिसके वो धान खरीदी का दावा करते है l विधान सभा सत्र के एक सवाल के जवाब का हवाला देते हुए ओपी ने प्रदेश के किसानों को बताया कि भूपेश बघेल की सरकार ने धान खरीदी के लिए कुल 11 हजार करोड़ का भुगतान जबकि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने विगत चार वर्षो में कुल इक्यवान हजार करोड़ धान खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ को दिए हैं l प्रदेश में इतनी बड़ी मात्रा में धान खरीदी का कार्य केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सहयोगात्मक रवैये की वजह से हो रहा है l कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सिंह टी एस सिंह देव ने पत्र के जरिए कहा है कि भूपेश बघेल की वजह से छत्तीसगढ़ में गरीबों के घर नहीं बन पा रहे है l भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने भूपेश सरकार को सार्वजनिक मंच से विकास के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती देते हुए कहा आपकी सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है l