
अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी भाई देसाई कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रभारी आदरणीय श्री प्रताप नारायण मिश्र
के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक अरुण ताम्रकार
अतिरिक्त मुख्य संगठक संतोष पांडेय जी,छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंजुलता आनंद ,छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के संयोजक आदरणीय विलियम बँसोड एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवादल के प्रभारी महामन्त्री तथा बिलासपुर संभाग प्रभारी आदरणीय मनोज वर्मा के दिशानिर्देश में रायगढ़ जिला कांग्रेस सेवादल (शहर) के मुख्य संगठक शकील अहमद (मुन्ना) के नेतृत्व में महिला कांग्रेस सेवादल की ग्रामीण जिलाध्यक्ष बीनू बेगम
की अगुवाई में आज दिनांक 2 अगस्त 2023 को पिछले दिनों मणिपुर में महिलायों के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उन्हें निर्वस्त्र घुमाने
व उनकी हत्या,आगजनी एवं वहां के हालात बद से बदतर होने, तथा वहां की डबल इंजन की सरकार शांति बहाल करा पाने में पूरी तरह विफल होने के विरोध में
आक्रोश रैली निकाल कर कलेक्टर महोदय को महामहिम राष्ट्रपति महोदया (भारत सरकार) के नाम ज्ञापन सौंपा |
ज्ञापन में केन्द्र में बैठी बीजेपी की मोदी सरकार एवं मणिपुर की बीजेपी सरकार के सहपर मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार,हत्या, हिंसा,आगजनी,आशांति होना बताया गया है जिस तरह से वहाँ की सरकार दोषियों पर कार्यवाही करने में विलंब कर रही है जिससे पूरे भारत में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति होने की आशंका जताई गई है इस कारण वहां की सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है|
उक्त रैली में जिला कांग्रेस सेवादल (शहर) के मुख्य संगठक शकील अहमद (मुन्ना), महासचिव संतोष कुम्हार, वकील अहमद सिद्दीकी, प्रकाश राव कुमरे, संतुलाल चौहान, गौरांग अधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष रोहित महंत, जिला संचार समन्वयक सुदेश कुमार लाला, जिला कांग्रेस कमेटी (शहर)के ब्लॉक अध्यक्ष मदन महंत के साथ साथ महिला कांग्रेस सेवादल के बहनों की भारी संख्या में उपस्थिति रही ।
सुदेश कुमार लाला
जिला संचार समन्वयक
रायगढ़