रायगढ़ : जय अंबे ट्रांसपोर्ट संचालक के घर इनकम टैक्स टीम की दबिश
रायगढ़। आय से अधिक संपत्ति के मामले में आयकर विभाग की टीम गुरुवार की सुबह 5:30 बजे के करीब रायगढ़ के जय अंबे ट्रांसपोर्ट संचालक के निवास स्थल ढिमरापुर क्षेत्र के आशीर्वाद पुरम कालोनी स्थित घर मे दबिश देकर छापामारी की कार्रवाई की। व्यवसायी के आशीर्वाद पुरम कालोनी स्थित निवास मेंे आयकर की टीम में दर्जन भर से अधिक अधिकारी कर्मचारियों के मौजूद होने की जानकारी सामने आई है। जिले में जय अंबे टाप 5 ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिस्ट में शामिल है। उक्त कंपनी के संचालक रिंटू सिंह के लेन देन व अघोषित आय को लेकर आयकर विभाग की टीम लंबे समय से नजर रखी हुई थी। आयकर विभाग की टीम कंपनी संचालक रिंटू सिंह के घर मे मौजूद दस्तावेज व अन्य को खंगालने में जुट गई हैं। वही टीम की सुरक्षा के लिए केंद्रीय बल के साथ कोतवाली पुलिस भी बड़ी संख्या में घर के बाहर मौजूद है। सुरक्षा बल व टीम के अधिकारियों ने जिस वाहन में आए है उक्त वाहनों में अंकित नम्बर को देखकर मानो टीम या सुरक्षा बल ओड़िसा से सम्भवत: आने की बात कही जा रही है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है। सूत्रों के मुताबिक यह भी जानकारी सामने आई है कि जय अंबे ट्रांसपोर्ट के संचालक को कांग्रेस दल से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी वर्ष आशीर्वाद पुरम कालोनी के बगल में स्थित साईं हेरिटेज में स्काई एलाइज कंपनी के मैनेजर के घर मे आयकर की टीम ने दबिश दी थी। वहीं नगर में आयकर विभाग की टीम की जय अंबे ट्रांसपोर्ट संचालक के घर छापा को लेकर स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप है। वहीं व्यवसायी फोन करके एक-दूसरे से आयकर टीम की जानकारी ले रहे है। वहीं आयकर विभाग की टीम द्वारा जय अंबे ट्रांसपोर्ट संचालक रिंटू सिंह के ढिमरापुर क्षेत्र के आशीर्वाद पुरम कालोनी स्थित निवास स्थल के आसपास पुलिस बल को तैनात कर दिया है। वहां किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है।