
➡️पर यहा कार्रवाई क्यों नहीं

कलेक्टर से आयुक्त तक लिखित शिकायत के बाद भी इमली छापर मेन रोड में हो रहे समुदायिक भवन के जमीन पर अवैध कब्जा और निगम की बोर को कब्जा धारी के द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसे आज पर्यंत तक निगम द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है जिस पर अनेकों सवाल खड़े होने लगे हैं.
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – कोरबा शहरी क्षेत्र में सरकारी संपत्ति पर लोगों की नजर किस कदर लगी हुई है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे आम जनता की सुविधा के लिए लगाए गए हैंडपंप को भी हड़पने का काम कर रहे हैं। और घेराबंदी करने के साथ वहां पर अवैध निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है। नगर पालिक निगम ने एक ऐसे ही सूचना के आधार पर इमलीडुग्गू क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाया । निगम के राजस्व निरीक्षक ने साफ तौर पर कहा है कि जहां से भी ऐसी शिकायतें प्राप्त होगी वहां पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माण किए जाने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं इनकी संख्या समय के साथ बढ़ती चली जा रही हैं इसी के साथ अब ऐसी शिकायतों की संख्या में विस्तार हो रहा है वार्ड क्रमांक 8 में एक ही स्थान पर नगर निगम के द्वारा पिछले दिनों लगाए गए हैंडपंप को हड़पने के साथ यहां पर एक व्यक्ति के द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। इस गतिविधि से आसपास के लोगों को परेशानी हुई और उन्हें पानी मिलाना बंद हो गया । यह मामला पार्षद सुफल दास महंत की जानकारी में आया तो उन्होंने इस पर संज्ञान लिया और नगर निगम के आयुक्त को शिकायत की जिसके बाद कार्रवाई हुई निगम के तोडू दस्ते ने यहां पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।