
लिप्ति में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर किया युवक ने की आत्महत्या, पुलिस मर्ग पंचनामा कर जांच में जुटी
पावेल अग्रवाल । कर्मीटिकरा से लिप्ति अपने बड़े भाई के ससुराल गए युवक ने आम के पेड़ पर अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना कापू पुलिस को दी गई । जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के किए भेज दिया है। युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र के कर्मीटिकरा गांव निवासी शनि राम यादव के पुत्र कृष्णा यादव शनिवार की सुबह अपने बड़े भाई का ससुराल कापू थाना क्षेत्र के लीपती गांव गया था ।जहां शनिवार की दोपहर ससुराल से महज कुछ दूर स्थित एक आम के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी ससुराल वालों ने मृतक के परिजनों को दिया । जिसके बाद परिजनों ने कर्मिटिकरा से मौके पहुंचा तो कृष्णा का फांसी पर झूलते शव पाया । घटना की जानकारी कापू पुलिस को दी गई । जहाँ मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परिजनों से भी पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। हालांकि युवक ने यह कदम क्यों उठाया ,इसका कारण अज्ञात है। बताते चले कि युवक विवाहित था , जिसका 1 लड़का एवं 1 लड़की भी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।