सारंगढ़ में हो रोजगार पंजीयन- मनोज जायसवाल

जिला रोजगार अधिकारी से मिले मनोज जायसवाल

हर महीने सारंगढ़ में होगा रोजगार पंजीयन

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला गठन 1 वर्ष होने को आ रहा है परंतु जिला रोजगार कार्यालय आज तक सारंगढ़ में स्थापित नहीं हो पाया है।
क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को पूर्ण रूप से रोजगार कार्यालय की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिन बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार पंजीयन व अन्य कार्य कराना होता है। वे आज भी रायगढ़ जिला स्थित मरीन ड्राइव रोजगार कार्यालय में जाते है, जिससे समय के साथ ही साथ आर्थिक भार भी युवाओं को उठाना पड़ रहा है।
युवाओं के परेशानियों को देखते हुए भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने रायगढ़ जाकर जिला रोजगार अधिकारी आर. जे. राम से कार्यालय में जाकर मुलाकात किया और सारंगढ़ में रोजगार कार्यालय के संबंध में चर्चा कर क्षेत्र के युवक-युवतियों को रोजगार पंजीयन संबंधी परेशानी को बताया। जिस पर जिला रोजगार अधिकारी आर. जे. राम ने बताया कि हर जिला का अलग से कोड मिलता है। वहां का कोड नही मिल पाया है जिसके कारण से वहां नियमित रोजगार पंजीयन का आफिस खुल नहीं पाया है कारण बताया गया, जिस पर मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि सारंगढ़ में भी रोजगार कार्यालय का पंजीयन होना चाहिए जिस पर जिला रोजगार अधिकारी आर. जे. राम ने सारंगढ़ जनपद पंचायत में बात कर वहां एक सेट कंप्यूटर प्रिंटर देने के लिए बात किया और प्रती माह में एक बार सारंगढ़ में रोजगार पंजीयन होने की बात कहीं और जैसे ही कोड मिलती है वहा नियमित कार्य करने की बात कहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button