छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी,प्रदेश प्रभारी डॉ. पलक वर्मा जी, सह-प्रभारी इकबाल ग्रेवाल,श्रीमती प्रियंका सारसर एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा , जशपुर जिला प्रभारी सिमरिया, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत साय के निर्देशानुसार भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रही और जशपुर जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष रत्ना पैंकरा, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव के नेतृत्व में आगामी जननायक राहुल गांधी जी को जन्मदिन के उपहार स्वरूप समस्त संगठनात्मक जिला एवं विधानसभा ईकाईयों को दिनांक 16 जून 2023 से 19 जून 2023 तक राहुल गाँधी जी की *भारत जोड़ो यात्रा* के संदेश एवं मोदी सरकार की कुनीतियों ,बढ़ती बेरोजगारी ,महंगाई जैसे तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा स्तर पर भारत जोड़ो यात्रा आज पत्थलगांव विधानसभा के महादेवडाँड़ पहुंची.
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय पाठक ने बताया भारत जोड़ो यात्रा देश मे फैले नफरतों के माहौल को बदलने का उद्देश्य रखती है, देश में जो केंद्र सरकार है धर्म के सहारा लेकर असामाजिकता,साम्प्रदायिकता और नफ़रत फैलाने का काम कर रही है।हमारे नेता राहुल जी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से भारत में जो प्रेम,सौहार्द और भाईचारा फैला कर उस असली भारत की तसवीरें सामने लाई है जिस वजह से हमारा देश जाना जाता है।इस पद यात्रा के दौरान.
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और सरकार के कार्यकाल के साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मुंड में आ गई है. जशपुर जिला लंबे समय से भाजपा का गढ़ रहा लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में जशपुर से भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया था.कांग्रेस और भाजपा दोनो के संभावित उम्मीदवार अपनी अपनी प्रतिभा दिखाने और ग्रामीणों से मिलने गांव गांव पहुंच रहे है.
बता दे कि रत्ना पैंकरा राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यात्रा के शामिल थी. इस दौरान राहुल गांधी के काफी करीब रही थी और राहुल गांधी के साथ इनका कई प्रदेश में पोस्टर भी लगा था.माना जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा पूरी कर रत्ना पैंकरा अपने विधानसभा में पार्टी का प्रचार प्रसार करने खूब पसीना बहाते नजर आ रही है. 2018 के चुनाव में भी रत्ना पैंकरा विधानसभा टिकट के लिए दावेदारी की थी. हालांकि उनको टिकट नही मिला लेकिन इस बार इनको पूरा उम्मीद है कि टिकट मिल जाएगा क्योंकि राहुल गांधी के साथ लंबे समय तक यात्रा में काफी नज़दीक रही है.
जनसंपर्क के दौरान रत्ना पैंकरा को कार्यकर्ताओ के साथ साथ मतदाताओं का भी रिस्पॉन्स मिल रहा है इसी का नतीजा है कि आए दिन क्षेत्र में दौरा करती नजर आ रही है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रत्ना पैकरा प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस संजय पाठक युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जशपुर अजित साय युवा कांग्रेस अध्यक्ष जशपुर विवेकानंद दास महंत पथल गांव विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव जिला उपाध्यक्ष अमित एक्का जिला महासचिव सोमल तिर्की आदित्य मिंज कुटमा सरपंच रोहित भगत सूरज नाथ अतुल एक्का परवीन सुनील पवन ललित मिंज राजकुमार यादव सैकड़ो कार्यकर्ता थे