
आप की आवाज
*विश्व आदिवासी दिवस में सम्मिलित हुए तमनार वि.खं.के आदिवासी समाज*
अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक के आदिवासीयों की सहभागिता 9 अगस्त 2022 को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य में एवं माननीय शिशुपाल सोरी संसदीय सचिव छ.ग. शासन की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में छ.ग. गोंड़वाना गोंड़ महासभा के संयुक्त सचिव मा. भुनेश्वर प्रसाद सिदार के कुशल नेतृत्व में तमनार वि.खण्ड से 5बसों से लगभग 200 से अधिक मातृशक्ति, पितृशक्ति एवं युवाशक्ति आदिवासी समाज के लोग उपस्थित हुए थे।
कार्यक्रम का आरंभ विभिन्न जिलों से आये हुए आदिवासी संस्कृति से आधारित लोक-कला का मंचना किया गया। धमतरी के रंग-तरंग केकराखोली का लोक-कला, गायन-वादन नृत्य मनमोहक था।
बस्तर से आए हुए आदिवासियों का देवता “आंगादेव” का दर्शन कर धन्य हो गए। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के उदबोधन के अन्य अतिथियों का विचार एवं सुझाव सुनने का अवसर प्राप्त हुआ।
उक्त कार्यक्रम में ओड़ीसा, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के सामाजिक मुखिया गणों का एवं छ.ग. प्रांत के अधिकांश जिलों से हजारों की संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
