व्याख्याता गुरुनाथ जांगड़े बने सतनामी समाज के प्रदेश महासचिव….. रायगढ़ जिले सहित पूरे प्रदेश के सतनामी समाज में खुशी की लहर

असलम खान धरमजयगढ़ आपकी आवाज न्यूज:- सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष प्रोफेसर श्री राजा राम बनर्जी की अध्यक्षता में रविवार को संभाग स्तरीय सम्मेलन बिलासपुर में आयोजित किया गया।जिसमे सर्वसहमति से कापू के वरिष्ठ व्याख्याता भौतिक शास्त्र गुरुनाथ जांगडे को अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ से प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है।

श्री जांगड़े की इस नियुक्ति से रायगढ़ जिले समेत पूरे प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ सतनामी समाज के सदस्यों ने उन्हें हृदय से बधाई दिया है।बता दें सतनामी समाज के हर दुख सुख में हमेशा शामिल रहने वाले व्याख्याता गुरुनाथ जी एक सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी भी हैं।अच्छे शिक्षक होने के साथ साथ अपनी हंसमुख,मिलनसार प्रवृत्ति के कारण सतनामी समाज सहित आम जनो के बीच वे काफी लोकप्रिय हैं।इस अवसर पर नवनियुक्त महासचिव गुरुनाथ जांगड़े ने कहा कि सर्वजन हिताय ,सर्वजन सुखाए,उनका सिद्धांत है,समाज के वरिष्ठ लोगों ने जो उन पर भरोसा जताया है उसके लिए वे उनके आभारी हैं,और हमेशा समाज हित में कार्य करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button