
हिन्दी का सरल प्रश्न देखकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
कुल दर्ज संख्या में से 18 रहे अनुपस्थित
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बुधवार 01 मार्च से माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। यह परीक्षा आज से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म हो जायेगी। वही, 10वीं का परीक्षा 02 मार्च से शुरू हो रहा है जो 24 मार्च तक चलेगा। बार्ड परीक्षा का देने के लिए आसपास के बड़े स्कूलों को परीक्षा सेन्टर बनाया गया है। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लवन को परीक्षा सेन्टर बनाया गया है। यहा 5 प्राइवेट स्कूल तथा 2 शासकीय स्कूल मिलाकर कुल 472 विद्यार्थियों की संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें 454 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी। शेष 18 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इन विद्यार्थियो के लिए 13 कमरों में बैठक की व्यवस्था की गई थी। जिसके लिए 32 शासकीय पर्यवेक्षकों की ड्यूटि लगाई गई थी। केन्द्राध्यक्ष बी.आर.श्रेय डमरू शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य को बनाया गया था। पहले दिन हिन्दी का पेपर होने की वजह से विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए दिखे। परीक्षा सुबह 9.15 से 12.15 तक चला। इस दौरान केन्द्राध्यक्ष बी.आर.श्रेय ने कहा कि विद्यार्थियों को बैठने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए 13 कमरो में बैठने की व्यवस्था किया गया है। कुल दर्ज संख्या 472 में से 18 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।