
रायपुर: All BJP Members Suspended छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन में कार्यवाही की शुरुआत से पहले विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सभी सदस्यों को छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्थापना दिवस की बधाई दी। साथ ही यह भी कहा कि अगले साल से 14 दिसंबर को विधानसभा में अवकाश रहेगा।
All BJP Members Suspended सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने PM आवास योजना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि PM आवास योजना के 18 लाख मकान नहीं मिले हैं, इसके लिए सरकार ही दोषी है। वहीं, पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार से पूछा कि 2 लाख 40 हजार अधूरे मकान के लिए राशि जारी करेंगे क्या?
विपक्ष के सवालों पर जवाब देते हुए विभागीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास गलत जानकारी है। 2 लाख 74 अधूरे है, उसके निराकरण के लिए पहल की जा रही है। फंड उपलब्ध होते पूरा करवा लिया जाएगा। विभागीय मंत्री के जवाब से असंतुष्ट भाजपा के सदस्यों ने सदन में हंगामा कर दिया और गर्भगृह तक जा पहुंचे। इसके बाद रमन सिंह सहित सभी भाजपा सदस्यों को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।